अकाली दल द्वारा बरगाड़ी बेअदबी मामलों में दखल की कलोज़र रिपोर्ट का विरोध

चंडीगढ़, 13 जुलाई (अ.स.): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने बरगाड़ी में घटित बेअदबी की तीन घटनाओं संबंधी मोहाली की एक अदालत में सी.बी.आई. द्वारा कलोज़र रिपोर्ट दाखिल किए जाने का कड़ा विरोध किया है तथा मांग की है कि यह रिपोर्ट को वापस लिया जाए तथा बेअदबी केसों की जांच को पूरा किया जाए। इसको एक दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई करार देते हुए अकाली दल के प्रधान ने कहा कि बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना ने पूरी सिख कौम को झिंझोड़ कर रख दिया था। उन्होंने कहा कि यह कोई मामूली अपराध नहीं, बल्कि एक ऐसा जुर्म है, जिसने भावनाओं को चोट पहुंचाई है। अकाली दल इस अपराध के दोषियों का पर्दाफाश करने तथा उनको कानून के कटघरे में लाने के लिए वचनबद्ध है, क्योंकि इस मसले का संबंध पूरी कौम से है। इसको ध्यान में रखते हुए हम मांग करते हैं कि सी.बी.आई. कलोज़र रिपोर्ट को तुरंत वापस ले। अकाली दल के प्रधान ने कहा कि पार्टी केवल इस कलोज़र रिपोर्ट को वापस लेने के ही पक्ष में नहीं, बल्कि यह भी चाहती है कि सी.बी.आई. इस केस की जांच को पूरा करवाने के लिए अपने प्रयासों में दुगनी तेज़ी लाए।