पंजाब के 26 मैडीकल स्पैशलिस्ट डाक्टर अस्पतालों में तैनात

गुरदासपुर, 13 जुलाई (पंकज शर्मा): स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोक हितों को मुख्य रखते हुए और पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने हेतु पंजाब भर के सरकारी अस्पतालों में मैडीकल स्पैशलिस्ट डाक्टरों की तैनातियों को सुनिश्चित बनाते हुए 26 मैडीकल अधिकारी जो एम.डी. पूरी करने के पश्चात विभाग के विभिन्न अस्पतालों में तैनात करने के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत डा. विवेक बांसल (आर्थो) को सब डिवीजन अस्पताल अबोहर, डा. जसदीप सिंह (सर्जरी) को जिला अस्पताल एस.ए.एस.नगर, डा. मनमीत कौर (गायनी) को ज़िला अस्पताल होशियारपुर, डा. करमजोत सिंह संधू (सर्जरी) को सी.एच.सी. महल कलां, डा. सुखदीप कौर (एनीसथीसिया) को सब डिवीज़न अस्पताल मंडी गोबिंदगढ़, डा. आकाश डोगरा (गायनी) को ज़िला अस्पताल फतेहगढ़ साहिब, डा. तृप्त पाल कौर (गायनी) को सी.एच.सी. महिराज बठिंडा, डा. नाजवीर कौर (गायनी) को सब डिवीजन अस्पताल मंडी गोबिंदगढ़, डा. गुरलाल सिंह पवार (सर्जरी) को सब डिवीज़नल अस्पताल सरदूलगढ़, डा. नीशु (गायनी) को सी.एच.सी. भुच्चो मंडी बठिंडा, डा. हिमांशु सिंगला (साइकैटरी) को ज़िला अस्पताल बरनाला, डा. जगप्रीत सिंह (सर्जरी) को सी.एच.सी. बाघापुराना, डा. हरमनदीप सिंह (सर्जरी) को सी.एच.सी. भदौड़, डा. आकांक्षा निगम (गायनी) को ज़िला अस्पताल फाज़िल्का, डा. पुष्पजीत सिंह शीमर (पैडीएट्रिक) को ज़िला अस्पताल एस.बी.एस. नगर, डा. रणजीत सिंह (पैडिएट्रिक) को ज़िला अस्पताल जालन्धर, डा. राबीया गिल (एनैसथीसिया) ज़िला अस्पताल कपूरथला, डा. आर.के. अमनदीप (गायनी) को सी.एच.सी. लहरागागा, डा. गगनदीप कौर (एनैसथीसिया) को माता कौशल्या सरकारी अस्पताल पटियाला, डा. मुकेश कुमार (मैडीसन) को ज़िला अस्पताल जालन्धर, डा. जसबीर कौर (एनैसथीसिया) को सब डिवीज़न अस्पताल सरदूलगढ़, डा. पारस सांगरा (साइकैटरी) को ज़िला अस्पताल फाजिल्का, डा. नरिन्द्र कंवल (एनैसथीसिया) को सब डिवीज़न अस्पताल जीरा, डा. अबीराज पाल (पैडीएट्रिक) को ज़िला अस्पताल जालन्धर में तैनात किया गया है।