पंजाब से ‘आप’ के दल-बदलू विधायकों का भविष्य: स्पीकर क्यों नहीं तुरन्त फैसला करते : बैंस


चंडीगढ़, 16 जुलाई (एन.एस. परवाना): लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस विधायक ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह से मांग की है कि वह आम आदमी पार्टी से संबंधित 4 विधायकों भुलत्थ से सुखपाल सिंह खैहरा, बलदेव सिंह जैतों, मानसा से नाजर सिंह मानशाहीया एवं रोपड़ से जगजीत सिंह संदोआ को दल-बदलू विरोधी कानून का उल्लंघन करने के केस में विधायकी से अयोग्य ठहराने का मामला तुरन्त क्यों नहीं निपटाते? हालांकि इन सारे विधायकों ने यह बात छिपकर नहीं बल्कि खुलेआम मान ली है कि उन्होंने ‘आप’ पंजाब से अलग-अलग पार्टियां बना ली हैं और लोकसभा  चुनावों ने यो तो कांग्रेस की सहायता की है या फिर पी.डी.ए. की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े। बैंस ने दलील दी कि 2 विधायकों ने तो मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में दल-बदली करके संबंधित कानून की धज्जियां उड़ाकर कांग्रेस में शामिल होने की बाकायदा घोषणा की। स. बैंस ने कहा कि इन चारों दल-बदलुओं की छुट्टी करके अयोग्य करार देकर सीटें खाली घोषित की जाएं ताकि इन सीटों पर भी जलालाबाद एवं फगवाड़ा के साथ ही इकट्ठे उपचुनाव का रास्ता साफ किया जा सके।