नहरों और ड्रेनों के ओवरफ्लो होने से पानी में डूबी 1500 एकड़ फसल

मानसा,17 जुलाई - (गुरचेत सिंह फत्तेवालिया /बलविन्दर सिंह धालीवाल) - पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नहरों और ड्रेनों के ओवरफ्लो होने के कारण मानसा जिले में 1500 एकड़ से ज्यादा क्षेत्रफल में पानी भरने से धान और नरमे की फसल डूब गई। गांव फफड़े भाईके में 400 एकड़, ख़्याला में 200 और मानसा खुर्द में 100 एकड़ और भीखी क्षेत्र में 500 एकड़ के करीब फसल का नुक्सान होने का आशंका है। गांव रामानन्दी में सूआ टूटने के कारण 75 एकड़ धान की फसल, 15 एकड़ नरमा और 10 एकड़ हरा चारा पानी में डूब गया। यदि अगले दिनों में और बारिश होती है तो इन फसलों का भी नुक्सान हो जायेगा। किसान नेता इकबाल फफड़े, बलविन्दर सिंह ख़्याला, उत्तम सिंह रामानन्दी और जसमिन्दर सिंह मानशाहिया ने मांग की है कि सरकार तुरंत गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दे।