लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास हुआ एनआईए संशोधन बिल

नई दिल्ली,17 जुलाई - लोकसभा के बाद मोदी सरकार द्वारा आज राज्यसभा में पेश किया गया राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) संशोधन बिल पास हो गया है। बिल पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगर ये सदन ही एनआईए की साख नहीं बनाएगा, तो उसकी साख कैसे बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 तक कुल रजिस्टर केस 195 हैं। 195 में से 129 केस में चार्जशीट करने का काम समाप्त कर दिया है। 129 केस में से 44 केसों में जजमेंट आ गया है। 44 केसों में से 41 केसों में दोषियों को सजा हुई। वहीं अमित शाह ने कहा कि मैं सदन को भरोसा देना चाहता हूं कि दुनिया में जहां पर भी भारतीयों के खिलाफ आतंकवाद का अपराध होगा, तो वहां एनआईए की एजेंसी उसको डील करने में सक्षम होगी। आपको बता दें कि सोमवार को लोकसभा में एनआईए संशोधन बिल पास हो गया था।