मैंथा ऑयल एवं कास्टिक पोटाश में तेजी: सिट्रिक एसिड-कास्टिक सोडा टूटे

नई दिल्ली, 17 जुलाई (एजेंसी) : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून बरसात आने से मैंथा ऑयल की आवक घट गयी है। दूसरी ओर स्टॉकिस्टों के साथ-साथ बोल्ड निर्माता कम्पनियां पहले के बिके मालों की डिलीवरी के लिए प्रतिस्पर्धात्मक लिवाली करने लगी हैं, जिससे आज भी 20 रुपए बढ़कर चंदौसी में 1400 रुपए एवं यहां 1410 रुपए प्रति किलो मैंथा ऑयल बिक गया। यहां बोल्ड क्रिस्टल 15 रुपए की बढ़त पर 1720 रुपए बोला गया। वहीं चंदौसी मंडी में अनावश्यक तेजी टरपिनलैस में आ गयी थी, जो घबराहटपूर्ण बिकवाली से 65 रुपए टूटकर 1835 रुपए वहां रह गया।