इस सप्ताह 3 डॉलर प्रति बैरल सस्ता हुआ तेल

नई दिल्ली, 18 जुलाई (एजैंसी) : कच्चे तेल में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में पिछले दिनों की नरमी के बाद फिर तेज़ी लौटी है। इस सप्ताह अब तक कच्चे तेल के भाव में करीब तीन डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आ चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल में नरमी रहने से घरेलू वायदा बाज़ार में भी कच्चे तेल का दाम 200 रुपये प्रति बैरल से ज्यादा गिरा है। पिछले सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल का जुलाई वायदा अनुबंद 4.138 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ था जबकि इस सप्ताह पिछले सत्र में बुधवार को कच्चे तेल का भाव एमसीएक्स पर 3.916 रुपए प्रति बैरल बंद हुआ।