घरेलू वायदा बाज़ार में फिर नई ऊंचाई पर सोना

मुंबई, 19 जुलाई (एजैंसी): विदेशी बाज़ार से मिले मज़बूत संकेतों से शुक्रवार को घरेलू वायदा बाज़ार में सोने का भाव फिर नई ऊंचाई पर चला गया। चांदी का भाव भी पिछले एक साल के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। एमसीएक्एस पर सोने का भाव 35,409 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है। अमरीकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिए जाने और अमरीका-ईरान के बीच तनाव गहराने से बुलियन में तेज़ी देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर पूर्वाह्न 11.18 बजे सोने के अगस्त अनुबंध में पिछले सत्र से 200 रुपये यानी 0.57 फीसदी की तेज़ी के साथ 35,356 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 35,321 रुपये पर खुला और 35,409 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि एमसीएक्स पर सोने का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। एमसीएक्स पर पिछले 3 दिनों से सोने में तेज़ी का रुख बना हुआ है।