सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, निफ्टी में 70 अंकों की गिरावट

मुंबई, 19 जुलाई (एजैंसी): विदेशी बाज़ार से मिले मज़बूत संकेतों से शुक्रवार को घरेलू बाज़ार की शुरुआत तेजी के साथ हुई मगर जल्द ही गिरावट आ गई। सत्र के शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा लुढ़का। निफ्टी में 70 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले सेंसेक्स जबरदस्त उछाल के साथ 39,000 के ऊपर खुला और निफ्टी की भी शुरुआत मज़बूती के साथ 11,600 के ऊपर हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 161.27 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेज़ी के साथ 39,058.73 पर खुला मगर उसके बाद कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण सूचकांक फिसल गया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,673.07 रहा।