एल.पी.यू. देश की सर्वोत्तम पांच यूनिवर्सिटियों में शामिल

जालन्धर, 20 जुलाई (रणजीत सिंह सोढी): शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सर्वोत्तमता को कायम रखते लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी ने पंजाब राज्य में पहले स्थान पर देश भर में पांचवां स्थान प्राइवेट यूनिवर्सिटियों में से बनाया। यह सम्मान ‘आऊटलुक’ पत्रिका की ‘आई.सी.ए.आर.ई. इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019’ में सर्वोत्तम 50 प्राइवेट स्टेट यूनिवर्सिटियों पर आधारित है। इससे पहले भी एल.पी.यू. को विभिन्न मैगजीनों, मीडिया चैनलों एवं भारत सरकार की एजैंसियों द्वारा सर्वोत्तम रैंकिंग से सम्मानित किया जा चुका है। इस रैंकिंग हेतु पत्रिका ने फैकल्टी स्टूडैंट रेशो, पी.एच.डी. के साथ फैकल्टी, पेपर्ज के प्रति फैकल्टी, सीटेशनन्ज़ प्रति पेपर और प्रोत्साहन एवं विविधता जैसे मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन करने की बढ़िया कोशिश पर संस्थानों को ओवरआल रैंक प्रदान किया है। इस रैंकिंग का डिजाइन इंडस्ट्री से मिले कीमती फीड बैक से तैयार किया गया है। एल.पी.यू. के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि इस तरह की रैकिंग यूनिवर्सिटी को लगातार ओर ज्यादा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करती है और भविष्य में ओर बुलंदियां छूने हेतु प्रेरित करती है। इसके अतिरिक्त रैंकिंग की यह प्रणाली पूर्ण रूप से प्रोफैशनल शिक्षा प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों के लिए एक शीशे के समान है, जिससे विद्यार्थियों को सर्वोच्च और उनके अनुकूल संस्थाओं की आसानी से चुनाव करने में सहायता करती है।