हांगकांग : सरकार के विरोध में फिर विशाल मार्च

 हांगकांग, 21 जुलाई (एजैंसी) : हांगकांग में रविवार की दोपहर सरकार के खिलाफ एक और विशाल मार्च शुरू किया गया। चीन के शासन को लेकर सालों से बढ़ते जा रहे आक्रोश से पैदा हुए इन विरोध प्रदर्शनों का अंत फिलहाल नजर नहीं आ रहा। पुलिस और उग्र प्रदर्शनकारियों के बीच पिछले कुछ हफ्तों में कई बार छिटपुट हिंसक झड़प हुई है और कई बार मार्च किया गया है। इन घटनाओं को हांगकांग का हाल के वर्षों का सबसे गंभीर संकट माना जा रहा है। इन प्रदर्शनों की शुरुआत सबसे पहले एक विवादित विधेयक को लेकर हुई। इस विधेयक के पारित हो जाने पर किसी आरोपी को चीन प्रत्यर्पित करने का मार्ग प्रशस्त हो जाता। विरोध प्रदर्शन के कारण अब इस विधेयक को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। हालांकि, विरोध प्रदर्शनों ने व्यापक रूप ले लिया है और अब लोकतांत्रिक सुधारों, सार्वभौमिक मताधिकार आदि की मांग की जा रही है। साल 1997 में हांगकांग चीन को वापस सौंपा गया था, जिसके बाद से अभी बीजिंग की सत्ता को यहां सबसे बड़ी चुनौती मिलती दिख रही है। पुलिस को प्रदर्शन बंद कराने के लिए आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां दागनी पड़ रही है। पिछले सात हफ्ते से हफ्ते के अंत में रैलियां आयोजित की जाती रही हैं और आज हुई रैली भी इसी का हिस्सा है। इस रैली में बड़े पैमाने पर लोगों ने हिस्सा लिया। अनिता पून (35) ने कहा कि इस हफ्ते के अंत में बुजुर्ग लोगों को रैली में हिस्सा लेते देख उन्होंने भी रैली में शिरकत का फैसला किया।