बैंकिंग-ऑटो क्षेत्र में भारी बिकवाली से सैंसेक्स में गिरावट

मुंबई, 21 जुलाई (एजैंसी) गत सप्ताह घरेलू व विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते बीएसई व एनएसई में अधिकतर कार्यदिवस पर गिरावट का ही सामना करना पड़ा। विदेशी मुद्राओं का बैक-टू-पवेलियन विदेशों को जाने से रुपए में कमजोरी दर्ज की गयी। इसके अलावा केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक स्तर पर लघु-मध्यम व बड़ी कम्पनियों को किसी न किसी तरह की राहत प्रदान करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वैश्विक स्तर पर भी आर्थिक मंदे के चलते अर्थव्यवस्था की गति तेज नहीं हो पा रही है। अंतिम सत्र वाले दिन लगभग 95 प्रतिशत कम्पनियों के शेयर लुढ़क गये, जिससे बीएसई में लगभग 560 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी। इसी तरह एनएसई में भी 177.65 अंक का मंदा आ गया।