सोया डीओसी में निर्यात मांग बढ़ी : तेल सोया में मंदा : सरसों तेल तेज़

नई दिल्ली, 21 जुलाई (एजैंसी) : गत सप्ताह नीचे वाले भाव पर निर्यातकों की लिवाली से प्लांटो में सोया डीओसी 800/900 रुपए प्रति टन की तेजी आ गयी। यहां भी उसी अनुपात में तेज बोलने लगे। वहीं तेल सोया ग्राहकी के अभाव में 50 रुपए टूट गया। दूसरी ओर मलेशिया में सीपीओ सात डॉलर प्रति टन बढ़ जाने से सरसों, बिनौला तेल में 100 रुपए का इजाफा हो गया। सरसों सीड भी मजबूती लिये बंद हुई। आलोच्य सप्ताह एमपी, राजस्थान के प्लांटों से सोया डीओसी में निर्यातकों की लिवाली अच्छी निकलने से 800/900 रुपए प्रति टन बढ़कर सुजालपुर, दतिया लाइन में 30300/30400 रुपए एवं कोटा लाइन में 30800/30900 रुपए प्रति  टन एक्स प्लांट भाव हो गये। इसके प्रभाव से यहां भी 33000 रुपए से बढ़कर 33800/33900 रुपए प्रति टन का व्यापार हो गया। इसके साथ-साथ अन्य डीओसी में भी मजबूती लिये बाजार बंद हुए। उधर सोया डीओसी में तेजी आने से प्लांटो में तेल सोया रिफाइंड की उपलब्धि बढ़ गयी। वहीं ग्राहकी कमजोर होने से यहां भी 50 रुपए घटकर तेल सोया रिफाइंड 7850 रुपए एवं डीगम 7650 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। सरसों की आवक उक्त अवधि के अंतराल चौतरफा कमजोर रही, जिससे कोटा, निवाई, टोंक आदि राजस्थान की मंडियों में सरसाें के भाव 35/40 रुपए बढ़कर 3850/3900 रुपए प्रति क्विंटल क्वालिटीनुसार हो गये। जयपुर पहुंच में टैक्सपेड 4050/4055 रुपए से बढ़कर 4115/4120 रुपए ऊपर में बिक गया, लेकिन सप्ताह के अंतिम दो दिनों में हरियाणा व आगरा लाइन में सरसों में स्टॉकिस्ट बिकवाल आ  गये, जिससे जयपुर में सरसों 4085/4090 रुपए प्रति क्विंटल पर सुस्त हो गई।