एलएमई में तेजी से निकिल-कॉपर-पीतल में भारी तेजी : टिन इंगट-कैडमियम टूटे

नई दिल्ली, 21 जुलाई (एजैंसी) लंदन मैटल एक्सचेंज में गत सप्ताह लगातार सटोरियों की लिवाली बनी रही, जिसके चलते अधिकतर अलौह धातुओं में तेजी का रुख बना रहा। यहां भी स्टॉकिस्टों व औद्योगिक मांग निकलने से निकिल 55 रुपए, कॉपर, पीतल 13/14 रुपए किलो छलांग लगा गये। गन मैटल भी 6 रुपए किलो बढ़ गया। वहीं  एलएमई में टिन इंगट सुस्त पड़ने एवं आयातकों की बिकवाली से यहां 15 रुपए किलो लुढ़क गया। कैडमियम में भी दो रुपए घटाकर व्यापार हुआ।