6 माह तक डिफाल्टरों के नहीं काटे जाएंगे बिजली कनैक्शन

जालन्धर, 21 जुलाई (शिव शर्मा): लम्बे समय से बकाया  राशि देने वालों को पावरकाम ने राहत देते हुए उनके लिए एकमुश्त नीति जारी कर दी है और इस प्रकार के उपभोक्ताओं  को बड़ी राहत यह भी दी गई है कि जितनी देर 6 माह तक यह नीति लागू रहेगी और उनके बिजली के कनैक्शन नहीं काटे जाएंगे। पावरकाम की जारी इस नीति से न केवल आम उपभोक्ता बल्कि सरकारी विभाग, गैर सरकारी विभाग, कई  औद्योगिक इकाइयां शामिल हैं। भारी ब्याज, सरचार्ज करके तो कई औद्योगिक इकाइयों के पास बिजली के बिलों की अदायगी नहीं हुई थी जिस कारण अब वह भी राहत पाने वालों में होंगे। पावरकाम द्वारा जारी इस नीति के तहत कईयों के बिजली के कनैक्शन काटने का काम पावरकाम द्वारा शुरू कर दिया जाता था। पावरकाम अपने उपभोक्ताओं को जो बिजली के बिल भेजता है, उसमें अनुमान के मुताबिक हर महीने बिल की राशि में 5 फीसदी सरचार्ज के अलावा डेढ़ फीसदी ब्याज हर माह शामिल किया जाता था। यदि किसी ने लम्बे समय से बिजली के बिलों की अदायगी नहीं की होती थी तो यह राशि पावरकाम द्वारा लगातार बिलों में डाली दर्शा दी जाती थी। पावरकाम द्वारा जारी अपने सर्कुलर में जारी की गई नई नीति में बकायेदारों को सरचार्ज, ब्याज की राशि घटाकर सुविधा दी जाएगी। इस नीति के तहत पावरकाम ने पूरी तरह दरियादिली दिखाई है क्योंकि बकायेदारों  से वार्षिक सरचार्ज की एक आसान राशि लेने के अलावा 12 फीसदी आसान वार्षिक ब्याज की राशि वसूल की जाएगी। सरचार्ज, ब्याज की राशि घटने से ही बकायेदारों के बिलों की राशि काफी कम हो जाएगी। पावरकाम का इस समय बकायेदारों की ओर 600 करोड़ रुपए बकाया है और कई सरकारी विभागों सहित अन्य भी कई उपभोक्ता इस राशि की अदायगी नहीं कर रहे हैं। पावरकाम को उम्मीद है कि इस नीति के जारी होने से उपभोक्ताओं को लाभ होगा, क्योंकि सरचार्ज, ब्याज की राशि कम हो जाएगी। पावरकाम ने इस नीति को सफल करने में पूरी तरह प्रयास तेज़ कर दिए हैं। और तो और पावरकाम ने इस प्रकार के उपभोक्ताओं के लिए यह राहत भी दी है कि वह अपनी राशि किश्तों में भी जमा करवा सकते हैं।