‘अब हमारे बच्चे नशों की गिरफ्त से बच जायेंगे?’

मानसा, 21 जुलाई (बलविंदर सिंह धालीवाल) : राज्य के अन्य ज़िलों जैसे मानसा भी नशों से बचा नहीं हुआ। इस ज़िले में पिछले वर्ष में दर्जन के करीब युवक चिट्टे की भेट चढ़ चुके हैं। पुलिस में भ्रष्टाचार का बोलबाला किसी से छिपा नहीं और ‘सट्टा’ आदि लगवाने में पुलिस का हाथ होने के चर्चे भी खुलेआम हैं। परन्तु पिछले 3 दिनों से ज़िले की पुलिस का व्यवहार अचनचेत बदल गया है। शहरों में ‘सट्टा’ लगवाने वाले एकदम गायब हो गए हैं, ट्रैफिक कर्मचारी भी चौंकों पर खड़े ड्यूटी करते नज़र आने लगे हैं और आम लोगों का थानों में सम्मान भी बढ़ गया है। ऐसा सारा कुछ किसी विशेष आदेशों कारण नहीं हुआ बलकि पंजाब सरकार द्वारा ज़िले में नयें लगाए गए एस. एस. पी. डा. नरिंदर भार्गव के पदभार संभालने के बाद खुद ही बदल गया है। आम लोगों में इमानदार, चुस्त व निड़र अधिकारी के तौर पर छवि रखने वाले डा. भार्गव की जैसे ही मानसा में तैनाती की सूचना ज़िला निवासियों को मिली तो सोशल मीडिया में उनकी तैनाती को खूब सराहा, लोगों को यह विश्वास बंधा कि अब उनके काम-धंधे पहल के आधार पर होंगे और नशों को नकेल पड़ेगी और असामाजिक तत्व भी सिर नहीं उठाएंगे। उल्लेखनीय  है कि वट्सऐप ग्रुपों में ऐसे मैसेज़ चल रहे हैं, जो पढ़ने वाले को पसीज देते हैं। मिसाल के तौर पर यह मैसेज ‘बाई जी, जो पुलिस पहले घरों या थानों में घुसी रहती थी, नरिंदर भार्गव के आने से प्रत्येक चौक या लिंक रोड के मोड पर खड़ी नज़र आ रही है। ‘धन्यवाद एस. एस. पी. साहिब! अब हमारे बच्चे नशों की गिरफ्तार से बच जाएं।’ दिलचस्प बात यह है कि नयें ज़िला पुलिस अधीक्षक की तैनाती के साथ ही कई थानेदार ज़िले में से बदली करवा गए हैं जबकि कुछ और बदली करवाने के लिए भागदौड कर रहे हैं। उधर नयें आए पुलिस अधिकारी से ‘अजीत समाचार’ द्वारा संपर्क करने पर उन्होंने सपष्ट कहा कि भ्रष्टाचार व नशों के मामले में किसी को बख्शा नहीं जायेगा।