बोपन्ना फिर बने देश के नंबर एक युगल खिलाड़ी

नई दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) : रोहन बोपन्ना एटीपी की सोमवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में तीन पायदान आगे बढ़ने में सफल रहे हैं जिससे वह फिर से भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी बन गये। बोपन्ना अब विश्व टेनिस रैंकिंग में 43वें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि पिछले सप्ताह तक भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर काबिज रहे दिविज शरण तीन पायदान नीचे 46वें स्थान पर खिसक गये हैं। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस भी युगल रैंकिंग में 3 पायदान आगे बढ़कर 72वें स्थान पर पहुंच गये। पुरव राजा (2 पायदान नीचे 84वें) व जीवन नेदुचेझियन (5 पायदान नीचे 86वें) शीर्ष 100 में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं। प्रजनेश गुणेश्वरन (88वें) एकल में शीर्ष 100 में शामिल अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ है लेकिन रामकुमार रामनाथन लगातार लचर प्रदर्शन के कारण 51 पायदान नीचे 185वें स्थान पर खिसक गये हैं। महिलाओं की डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में अंकिता रैना अब भी भारतीयों में शीर्ष पर है।