धोनी को ट्रेनिंग के लिए सेना प्रमुख रावत से मिली अनुमति

नई दिल्ली, 22 जुलाई (वार्ता) : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी को प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजीमेंट में दो महीने की ट्रेनिंग करने के लिये सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से अनुमति मिल गयी है। धोनी प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजीमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं और वह सेना के साथ ट्रेनिंग करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धोनी ने सियाचिन में ट्रेनिंग की इच्छा जताई थी लेकिन दो महीने तक चलने वाली उनकी ट्रेनिंग में कुछ समय वह कश्मीर घाटी में भी बिताएंगे। भारत के विश्वकप विजेता कप्तान को हालांकि ट्रेनिंग के दौरान सेना के किसी भी सक्रिय ऑपरेशन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिली है। धोनी ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से दो महीने का अवकाश लिया है और अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज़ दौरे से खुद को अलग कर लिया था। धोनी के इस दौरे में चुने जाने को लेकर ही सबसे अधिक चर्चा बनी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धोनी अन्य जवानों के साथ ट्रेनिंग करेंगे और दो महीने के दौरान अन्य सैनिकों की तरह ही रहेंगे। सेना की पैराशूट रेजीमेंट का मुख्यालय बेंगलुरू में स्थित है और फिलहाल उसकी तैनाती घाटी में है।