2 माह बाद बनाऊंगा नई रणनीति : सिद्धू

गगनदीप शर्मा
अमृतसर, 23 जुलाई : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से पैदा हुए विवाद के उपरांत मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के उपरांत यहां अपने घर पहुंचे स. नवजोत सिंह सिद्धू आज 11.30 बजे पहली बार अपने-अपने समर्थकों व वर्करों के समक्ष हुए जिससे समझा जा सकता है कि वह कुछ दिनों की धारी चुप्पी के उपरांत पुन: सक्रिय हो रहे हैं तथा भविष्य के लिए नई रणनीति बना रहे हैं। आज उनके घर नगर निगम के पार्षदों व समर्थकों की भीड़ लगी रही तथा उन्होंने हलके के पार्षदों व नेताओं से बैठक भी की जोकि 1.30 घंटे तक चली। विधानसभा हलका पूर्वी से विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व करते हुए सिद्धू ने कहा कि वह अपनी व्यस्तताओं के कारण गुरु नगरी के लोगों से दूर रहे हैं तथा अब वह अपने हलके तथा यहां के लोगों के साथ पुन: सम्पर्क कायम करेंगे तथा हलके के विकास व हलका वासियों की सेवा को प्राथमिकता देंगे। आज यहां होली सिटी कालोनी में स्थित स. सिद्धू के घर उनके हलके केन्द्रीय से संबंधित नगर निगम पार्षद पहुंचे। पार्षद शैलिन्द्र सिंह शैली ने बताया कि उन्होंने सभी पार्षदों सहित स. सिद्धू को कहा कि वह अपने महबूब नेता खातर इस्तीफे दे रहे हैं तथा यदि स. सिद्धू मंत्रिमंडल में नहीं हैं तो वह भी पार्षद पद को कुछ नहीं समझते।  सिद्धू ने उनको प्यार से यह कहते मना कर दिया कि वह लोगों के चुने हुए प्रतिनिधि हैं तथा लोगों की सेवा करना ही उनका पहला फज़र् है। इस अवसर पर स. सिद्धू ने कुछ समय यह भी कहा कि वह अभी केवल हलके के लोगों की सेवा ही करना चाहते हैं तथा 2 माह बाद ही नई रणनीति की घोषणा करेंगे। इस बैठक में शैली के अतिरिक्त चरनजीत सिंह बब्बा, जरनैल सिंह भुल्लर, नवदीप सिंह हुंदल, हरपाल सिंह वेरका, जतिन्द्र सिंह मोती भाटिया, दमनदीप सिंह आदि पार्षद नेता व वर्कर उपस्थित थे।