‘चल मेरा पुत्त’ पंजाब की सभ्यता को दर्शाती है : सिम्मी चाहल

चंडीगढ़, 23 जुलाई (अजायब सिंह औजला): पंजाबी सिनेमा में थोड़े समय में दर्शकों में अच्छा नाम कमाने वाली अभिनेत्री सिम्मी चाहल ने आज चंडीगढ़ में बातचीत करते हुए कहा कि उनकी नई आ रही फिल्म ‘चल मेरा पुत्त’ पूर्वी व पश्चिमी पंजाब की सभ्यता को दर्शाती फिल्म है। उन्होंने कहा कि रिदम ब्वाइज़ द्वारा पूर्वी पंजाब व पश्चिमी पंजाब के कलाकारों को एक फिल्म में इकट्ठे लाकर पंजाबी मातृ-भाषा की अमीरी को दर्शाया है। सिम्मी चाहल ने कहा कि पंजाबी फिल्मों में जिस तरह अच्छे निर्माता-निर्देशक आगे आए हैं, उससे स्तरीय सिनेमा भी सामने आ रहा है तथा दर्शकों को नए विषयों व अच्छी कहानियों पर आधारित जो बढ़िया परोसा जा रहा है उससे पंजाबी सिनेमा को देश-विदेश में खूब माना जाने लगा है। सिम्मी चाहल ने यह बताते हुए खुशी व्यक्त की कि जिस तरह उसकी फिल्में ‘बंबूकाट’, ‘रब्ब दा रेडियो-1’ व ‘रब्ब दा रेडियो-2’ के अतिरिक्त फिल्म ‘मंजे बिस्तरे’ में उसके सहजता से निभाए किरदारों को पसंद किया तथा उसको आशा है कि उसकी 26 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही फिल्म ‘चल मेरा पुत्त’ में सैहबी का किरदार भी दर्शकों की पसंद बनेगा। अम्बाला की पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाली व ऐसे समय में कनाडा की धरती पर रह रही अभिनेत्री सिम्मी चाहल ने कहा कि प्रसिद्ध गायक व अभिनेता अमरिन्द्र गिल के साथ उसको मुख्य भूमिका निभाने में सहजता महसूस हुई है। सिम्मी चाहल ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि विशेष कर यह फिल्म जहां दोनों देशों के साझे रीति-रिवाज़ों को दर्शाएगी वहीं उसको यह भी आशा है कि इस फिल्म से दोनों देश (भारत व पाकिस्तान) के इकट्ठे काम करने से मनोरंजन क्षेत्र का घेरा और भी विशाल होगा।