शिक्षा बोर्ड द्वारा 75.24 करोड़ के घाटे वाला बजट पास

तरविंद्र सिंह बैनीपाल
एस.ए.एस. नगर, 23 जुलाई : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक बोर्ड चेयरमैन मनोहर कांत कलोहियां की अगुवाई में बोर्ड के मीटिंग रूम में हुई। इस बैठक सबंधी बोर्ड द्वारा अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इस बैठक दौरान बोर्ड आफ डायरेक्टर द्वारा वर्ष 2019-20 का 75.24 करोड़ रुपए के घाटे वाला बजट पास किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2019-20 दौरान 250.55 करोड़ रुपए की आमदन होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि 325.79 करोड़ रुपए खर्चा होने का अनुमान लगाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बोर्ड प्रत्येक वर्ष वेतन और पैंशन के रूप में वार्षिक 200 करोड़ रुपए का अधिक का भुगतान करता है। प्राप्त जानकारी अनुसार बजट में यह भी बताया गया है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का पंजाब सरकार की तरफ 10वीं श्रेणी के अनुसूचित जातियों/पिछड़ी श्रेणियों के विद्यार्थियों की परीक्षा फीसों की राशि 51 करोड़ 26 लाख 31 हज़ार 407 रुपए, जो शिक्षा विभाग/समाज भलाई विभाग से लिए जाने हैं, वर्ष 2014 से किताबों की राशि 200 करोड़ 91 लाख रुपए, जो सामाजिक न्याय अधिकारता तथा कम संख्या विभाग से लेनी हैं, वर्ष 2016 से 12वीं श्रेणी के अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों की परीक्षा फीसों की राशि 12 करोड़ 59 लाख 80 हज़ार 600 रुपए, जो शिक्षा विभाग/सामाजिक न्याय अधिकारता कम संख्या विभाग से लेनी है, वर्ष 2011 से 9 करोड़ 82 लाख 44 हज़ार 458 रुपए की राशि, जो सर्व शिक्षा अभियान से लेने हैं, बकाया है। इसी तरह पंजाब सरकार की तरफ शिक्षा बोर्ड की कुल 2 अरब 74 करोड़ 79 लाख 56 हज़ार 465 रुपए राशि बकाया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बोर्ड आफ डायरेक्टर द्वारा बोर्ड की फीसों में किसी भी तरह की वृद्धि न करने का फैसला किया गया है और 5वीं व 8वीं श्रेणी की परीक्षा फीसों सबंधी सभी अधिकार बोर्ड चेयरमैन को सौंपे गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का बजट लोक सभा चुनावों कारण आचार संहिता के चलते देरी के साथ पास किया गया है, जबकि बोर्ड का कार्य चलाने के लिए पहले कुछ माह का बजट चयन आयोग की मंज़ूरी के साथ पास किया गया था।