पंजाब विधानसभा का सत्र 2 अगस्त से, फैसला आज सम्भव

चंडीगढ़, 23 जुलाई (एन.एस. परवाना): उच्च सरकारी हलकों ने प्रकटावा किया है कि पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र 2 अगस्त से शुरू होने की सम्भावना है, जो बड़ा संक्षेप सा होगा तथा उसकी केवल तीन बैठकें करने का कार्यक्रम बनाया गया है। कल की मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला हो सकता है। तीन व चार अगस्त को शनिवार व रविवार की छुट्टियां हैं।
 पहले दिन स्वर्गवासी नेताओं को श्रद्धांजलियां भेंट की जाएंगी तथा उनकी याद में शोक प्रस्ताव पास किए जाएंगे तथा कुछ शोध बिल पेश किए जाएंगे जो पहले जारी किए जा चुके आर्डीनैंसों की जगह लेंगे। अमन कानून की बिगड़ रही हालत, बिजली दरों में की गई वृद्धि व इस संबंध में आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किए गए आंदोलन से उत्पन्न स्थिति पर विचार करने जैसे हंगामाखेज़ मामले उठाए जा सकते हैं। 
आम आदमी पार्टी के मुख्य व्हिप कुलतार सिंह संधवां व विरोधी नेता हरपाल सिंह चीमा पहले ही यह संकेत कर चुके हैं कि उनकी पार्टी के लगभग आधी दर्जन दल बदलू विधायक जिनके सिर पर दलबदलू विरोधी कानून की तलवार लटक रही है तथा जो इस बारे केसों का सामना कर रहे हैं, को सदन में अपनी पार्टी के खाते से बोलने नहीं देंगे।