1984 हत्याकांड के दोषियों को जमानत मिलने पर समीक्षा याचिका करेंगे दायर - शिरोमणि कमेटी प्रधान

तलवंडी साबो, 24 जुलाई - (रणजीत सिंह राजू) - नवंबर 1984 सिख हत्याकांड के 23 दोषियों को देश की सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने से सिखों की भावनाओं को झटका लगा है। इसलिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  सुप्रीम कोर्ट में एक समीक्षा याचिका दायर करेगी, जिससे उक्त दोषियों की जमानत रद्द हो सके और उनको कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। यह शब्द शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने यहां पत्रकारों के साथ बात करते हुए कहे। वह तख्त श्री दमदमा साहिब पहुंचे हुए थे। उन्होंने साथ ही इस मौके पर कहा कि घग्गर नदी की बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए जहां शिरोमणि कमेटी लंगर लगा रही है, वहीं सरकार को पेशकश की है कि जमीनों में से पानी निकल जाने के बाद किसानों को धान की पौध की जरूरत पड़ेगी और पौध उगाने के लिए शिरोमणि कमेटी जमीन मुहैया करवा सकती है।