ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने बोरिस जॉनसन, पीएम मोदी ने दी बधाई

लंदन, 24 जुलाई - बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद बोरिस जॉनसन ने बकिंघम पैलेस जाकर क्वीन एलिजाबेथ से मुलाकात की है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर बोरिस जॉनसन की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं और सभी क्षेत्रों में भारत- यूके की साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने की आशा करता हूं। बता दें कि ब्रिटेन के नए पीएम बोरिस जॉनसन का भारत के साथ भी खास संबंध है, क्योंकि उनकी पहली पत्नी मरीना व्हीलर का संबंध भारत से है।