‘जबरिया जोड़ी’ रोमांटिक व सार्थक संदेश भरपूर फिल्म : सिद्धार्थ मल्होत्रा

चंडीगढ़, 24 जुलाई (अजायब सिंह औजला): बालीवुड के चर्चित अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा व अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आज चंडीगढ़ में नई आ रही फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ के संबंध में पहुंचे थे। इस अवसर पर ‘अजीत समाचार’  के साथ विशेष तौर पर बात करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि उनकी 2 अगस्त को आ रही बालीवुड फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ एक रोमांटिक व सार्थक संदेश भरपूर फिल्म है। उन्होंने कहा कि जो दूल्हे के विवाह के समय दहेज की मांग करते हैं, उनको बिहार के कुछ भागों में जब्री उठाकर उन लड़कियों के साथ ही विवाह करवाया जाता है जिनसे वह दहेज की मांग करते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि यह प्रथा अभी भी देश में कुछ जगहों पर चल रही है। दिल्ली की पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले तथा अच्छी पंजाबी बोली बोलने वाले सिद्धार्थ ने पंजाबी सिनेमा की बात करते हुए कहा कि अच्छे विषय व कहानी वाली कोई पंजाबी फिल्म सामने आती है तो वह उसको हंस कर करना चाहेंगे। इस अवसर पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में एक तरफ चन्द्रयान-2 अंतरिक्ष में भेज दिया है परन्तु दूसरी ओर दहेज की लाहनत हमारे समाज का पीछा नहीं छोड़ रही। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में उनको जब प्रसिद्ध निर्मात्री एकता कपूर ने इसकी कहानी सुनाई तो उनको (परिणीति) पसंद आ गई। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की खूबसूरती मेरे व सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए यह रही कि इस फिल्म के लेखक व निर्देशक उस क्षेत्र से संबंध रखते थे जहां इस फिल्म की कहानी थी, जिससे फिल्म में संवाद बोलने, समझने के लिए उनको कोई समस्या नहीं आई। अपने अच्छे स्वास्थ्य का राज़ बताते हुए उन्होंने कहा कि वह ज्यादातर पानी का सेवन अधिक करती है तथा बंद पैकेट वाली खाने वाली वस्तुओं से परहेज़ रखती है। परिणीति चोपड़ा ने यह भी कहा कि उसको पंजाबी फिल्मों का हिस्सा बनना बहुत पसंद है।