12 घंटे में पुलिस ने सुलझाया बच्चे के अपहरण का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

फाजिल्का, 25 जुलाई - (प्रदीप कुमार) - फाजिल्का पुलिस ने तीन साल के बच्चे के अपहरण के एक मामले को 12 घंटे में दो आरोपियों को काबू करके बच्चे को सही सलामत उसके परिवार को सौंप दिया। पुलिस ने अपहरण करने वाले युवकों से इनोवा गाड़ी व एक स्विफ्ट डिजायर कार सहित फिरौती के 2 लाख 62 हजार रुपए की नगदी बरामद कर उक्त युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है है। इस सबंधी जानकारी देते हुए फिरोजपुर रेंज के आईजी एमएस छीना व फाजिल्का जिला पुलिस मुखी भूपिंदर सिंह ने बताया कि कल शाम को फाजिल्का जिले के गांव पतरेवाला में एक तीन साल के बच्चे का खेलते समय युवकों ने अपहरण कर लिया था, जिसके बाद परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से विभिन्न टीमो का गठन कर अपहरण करने वाले युवकों का पता लगाया, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के परिवार को फिरौती देने के लिए कहा और फिर पुलिस ने आरोपियों से बच्चे को लेकर परिवार को सही सलामत सौंप दिया। उन्होंने बताया कि युवकों ने परिवार से बच्चे के बदले 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी और मामला 7 लाख 50 हजार रुपए में तय हुआ था। उन्होंने बताया कि युवक बच्चे को अपहरण करके पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा में ले गए थे, यहां से पुलिस ने इस सारे ऑपरेशन को अंजाम देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे के अंदर इस मामले को सुलझा लिया। उन्होंने बताया कि पकडे गए आरोपियों की पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ लाला पुत्र चानण सिंह निवासी नरेल खेडा थाना सिरसा व दूसरे आरोपी विशाल सिंह उर्फ सोनू उर्फ राणा पुत्र संसार चंद निवासी गांव डिंग फतियाबाद रोड़ थाना डिंग सिरसा हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।