बच्चों को गांव के तालाब में ढूँढने के लिए एनडीआरएफ जवानों ने संभाला मोर्चा 

राजपुरा, 25 जुलाई - (रणजीत सिंह) - निकटवर्ती गाँव खेड़ी गंडा के दो सगे भाइयों का संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का आज चौथा दिन हो गया है। यदि शुक्रवार तक बच्चे न मिले तो शिरोमणि अकाली दल हाईवे पर अनिश्चितकाल के लिए धरना लगाने के लिए मजबूर हो जायेगा और पुलिस प्रशासन की सरेआम की गई ढीली कार्यवाही को लोगों की कचहरी में पेश किया जायेगा। यह शब्द पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा और पूर्व विधायक बीबी हरप्रीत कौर मुखमैलपुर ने आज गांव खेड़ी गंडा में लापता हुए बच्चों के घर जाकर दिलासा देने के बाद पत्रकारों को संबोधन करते हुए कहे। जिले भर की पुलिस ने गांव में डेरा लगायाहुए हैं परन्तु बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। आज गांव के तालाब को खंगालने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है और उन्होंने तालाब में खड़े पानी को बाहर निकालना शुरू कर दिया है और किश्ती में सवार होकर तालाब की बारीकी से जांच कर रहे हैं। रखड़ा और बीबी हरप्रीत कौर ने कहा कि हलके में चार- पांच महीनों में दूसरी घटना हो गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव से सरेआम एक ही परिवार के दो लड़के लापता हो गए हैं परन्तु चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।