अमरीका में गैर-कानूनी व्यक्तियों को पकड़ने का सिलसिला जारी

सियाटल, 25 जुलाई (हरमनप्रीत सिंह) : अमरीका भर में गैर-कानूनी तौर पर रह रहे प्रवासियों को पकड़ने के लिए इमीग्रेशन विभाग के स्पैशल सैल आइस द्वारा गत कुछ दिनों से शुरू की गई मुहिम लगातार जारी है जिसके तहत पहले अमरीका के 10 बड़े शहरों में छापेमारी शुरू की थी तथा अब लगभग सभी शहरों में ही यह छापेमारी व पकड़ो-पकड़ी का सिलसिला जारी है परन्तु प्राप्त जानकारी के अनुसार आइस को अभी तक कोई बहुत बड़ी सफलता हासिल नहीं हो सकी। आइस ने 2,000 उन लोगों को देश छोड़ने के नोटिस जारी किए थे जिनको अदालत द्वारा डैपूटेशन लगी हुई है परन्तु यह लोग अमरीका छोड़ कर नहीं गए जिससे आइस उनको पकड़ने के लिए विशेष मुहिम चला रही है। कल तक मिली रिपोर्टों अनुसार अभी तक केवल 38 के लगभग व्यक्ति ही पकड़े गए हैं जबकि ट्रम्प प्रशासन ने 10 लाख गैर-कानूनी लोगों को अमरीका से निकालने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ट्रम्प के इस फैसले का अमरीका भर में कई सामाजिक संगठन तीखा विरोध कर रहे हैं तथा प्रदर्शन भी किए गए हैं। आइस द्वारा सियाटल व इसके साथ लगते क्षेत्रों में भी छापेमारी की गई। कुछ एक-दो इंडियन रैस्टोरैंटों, गैस स्टेशनों व कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई परन्तु किसी को भी गिरफ्तार करने की सूचना नहीं है। कई रैस्टोरैंटों में काम करने वाले अस्थायी व्यक्ति भाग गए हैं जिससे यहां काम करने वालों की भारी किल्लत आ गई है।