राज्य में आधा दर्जन से अधिक बाग लगाए जाएंगे : लौंगोवाल

संगरूर, 25 जुलाई (सत्यम्): शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने शिरोमणि कमेटी के सभी कर्मचारियों को श्री गुरू नानक देव जी के 550वें वर्षीय प्रकाश दिवस मौके 13-13 पौधे लगाने का आह्वान किया है ताकि गुरू नानक पातशाह के बलिहारी कुदरत वसिया के सिद्धांत अनुसार धरती को हरियावल की ओर ले जाया जाए। आज यहां ‘अजीत समाचार’ से बातचीत करते उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा पंजाब में आधी दर्जन से अधिक फलदार तथा फुलों वाले बाग लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी तहत चंडीगढ़ में 27 अगस्त को बाग की शुरूआत की जा रही है। सुल्तानपुर लोधी, दमदमा साहिब, नानकियाना साहिब, सतलानी साहिब आदि ऐतिहासिक स्थानों पर बाग लगाकर विश्व को वातावरण प्रति संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकाश दिवस मौके सुल्तानपुर लोधी में समारोह दौरान 4 स्टेज पर लगाई जाएंगी। श्री गुरू ग्रंथ साहिब वाली स्टेज सबसे ऊंची होगी। एक स्टेज पर सिख विद्वान, संत महापुरूष होंगे, एक पर विशेष सख्शियतों के लिए जगह होगी तथा एक स्टेज पर कीर्तन किया जाएगा। इस अवसर पर जत्थेदार उदय सिंह, भाई दर्शन सिंह तथा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।