बाबा विश्वकर्मा मंदिर से प्रतिमा उठाये जाने का मामला गर्माया

संगरूर, 27 जुलाई - (धीरज पशोरिया) - संगरूर के बाबा विश्वकर्मा मंदिर से 1996 में विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा करवाकर स्थापित की गई बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा को यहां से हटाए जाने के कारण विवाद पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि जहां कईं सालों से प्रतिमा स्थापित है, वहीं श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया गया है। एक पक्ष वहां से प्रतिमा को हटाकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को और दूसरा पक्ष श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरुप को कमरे में रखना चाहता है, जब प्रतिमा को एक पक्ष द्वारा दूसरे कमरे में रख दिया गया है। तो दूसरे पक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि प्राण-प्रतिष्ठा करवाकर स्थापित की गई प्रतिमा को हटाना प्रतिमा को खंडित करने के बराबर है। वहीं प्रतिमा को हटाने वाला पक्ष कह रहा है कि सभी की सहमति से विधि के मुताबिक पूजा करवाकर प्रतिमा को दूसरे कमरे में रखा गया है। विवाद बढ़ने के बाद पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।