अदालत द्वारा प्राचीन शिव मंदिर के 22 जुलाई को होने वाले चुनाव पर रोक लगाने से इंकार 

संगरूर, 27 जुलाई - (धीरज पशोरिया) - संगरूर की एक अदालत ने यहां के प्राचीन शिव मंदिर (बगीची वाला) की 28 जुलाई को होने वाले चुनाव पर रोक लगाने से इंकार करते डिप्टी कमिश्नर संगरूर और जिला पुलिस प्रमुख संगरूर को आदेश दिया है कि 28 जुलाई को मंदिर कमेटी का चुनाव करवाकर 30 जुलाई को अदालत में रिपोर्ट पेश की जाये। उल्लेखनीय है कि पहले यह चुनाव 21 जुलाई को होना था, परन्तु चुनाव लड़ रहे सदस्यों के आर्य समाज से संबंधित होने का विवाद खड़ा होने के बाद बेशक चुनाव 28 जुलाई को रख दिया गया था, परन्तु दूसरा पक्ष लगातार यह मांग कर रहा है कि चुनाव से पहले जनरल हाऊस की बैठक बुलाकर यह फैसला किया जाये कि आर्य समाज से संबंधित कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है या नहीं। इसके चलते एक पक्ष द्वारा कल यानि 28 जुलाई को होने वाले चुनाव का बहिष्कार  किया जा रहा है।