इराक में फंसे सात पंजाबी नौजवान लौटे स्वदेश 

फगवाड़ा, 27 जुलाई - केंद्र सरकार की कोशिशों से इराक में फंसे सात पंजाबी नौजवान आज स्वदेश लौट आए। दिल्ली एयरपोर्ट पर आये इनके परिवारों में खुशी का माहौल था। इन सात नौजवानों में से पांच नौजवान फिल्लौर से संबंधित हैं, जबकि एक-एक फगवाड़ा और भुलत्थ से संबंधित हैं। रिपोर्टों के मुताबिक इनको नीलम रानी नाम की एजेंट और उसके रिश्तेदार राम लुभाया ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर इराक में फंसा दिया। एजेंट नीलम रानी इराक में रहती है। फिल्लौर, फगवाड़ा और भुलत्थ पुलिस ने इस साल 30 मई को नीलम रानी और राम लुभाया के खिलाफ अलग-अलग मामलों के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। वास्तव में दोनों ही सहोतरां गांव के हैं।