आतंकवाद व नशे के विरुद्ध अभियान पंजाब पुलिस का मुख्य एजैंडा : दिनकर गुप्ता

चंडीगढ़, 27 जुलाई (अ.स.): पंजाब पुलिस के लिए अपनी प्राथमिकताएं लागू करते हुए डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित ज़िला पुलिस प्रमुखों, पुलिस कमिश्नरों व अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों को कहा है कि आतंकवाद जैसे अपराधों व नशों के विरुद्ध मुहिम पंजाब पुलिस का मुख्य एजैंडा है तथा इस काम में ढील बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य स्तरीय बैठक में ए.डी.जी.पी. एस.टी.एफ. व एस.टी.एफ. के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। पंजाब पुलिस की बैठक में डी.जी.पी. ने क्षेत्रीय अधिकारियों को कहा कि राज्य में से नशों के खात्मे के लिए वह एस.टी.एफ. से एक टीम के रूप में मिल कर काम करें। उन्होंने ज़िला पुलिस प्रमुखों को इस मुहिम के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए रणनीतिक योजना अनुसार काम करने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अदालतों में चलते केसों की उचित पैरवाई करने तथा अपराधियों द्वारा तकनीकी कमियों का सहारा लेकर ज़मानत करवाने विरुद्ध ध्यान देने के लिए कहा। एन.डी.पी.एस. मामलों में जांच की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए डी.जी.पी. पंजाब ने डायरैक्टर पंजाब ब्यूरो आफ इन्वैस्टीगेशन (बी.ओ.आई.) को अगले दो माह में समूह सब-डिवीज़नल डी.एस.पीज़ व एस.एच.ओज़ के लिए एक दिन की वर्कशाप का आयोजन करने के लिए कहा। डी.जी.पी. ने पुलिस कमिश्नरों व एस.एस.पीज़ को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चित प्रमुख जगहों पर नशा तस्करों के विरुद्ध मुहिम चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आई.जी./डी.आई.जी. रेंज को हर माह के अंतिम शुक्रवार को नशों विरुद्ध मुहिम की मासिक समीक्षा करने की सलाह दी। बैठक में ए.डी.जी.पी. एस.टी.एफ. हरप्रीत सिंह सिद्धू ने समूह सीनियर फील्ड अधिकारियों को कहा कि वह अपने अधिकार क्षेत्र में नशों की सप्लाई पर काबू पाने तथा सप्लाई लड़ी को तोड़ने के लिए एस.एच.ओज़ को ज़िम्मेवार ठहराते हुए नशा तस्करों/सप्लायरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। बैठक में अन्यों के अतिरिक्त विशेष डी.जी.पी. एंड डायरैक्टर बी.ओ.आई. प्रबोध कुमार, ए.डी.जी.पी. ट्रैफिक शरद सत्या चौहान, ए.डी.जी.पी. प्रशासन गौरव यादव, ए.डी.जी.पी. कानून व व्यवस्था ईश्वर सिंह, ए.डी.जी.पी. आई.टी. एंड टी. कुलदीप सिंह, आई.जी. सुरक्षा एस.के. सिंह, सी.पी. अमृतसर एस.एस. श्रीवास्तवा, सी.पी. लुधियाना सुखचैन सिंह गिल व सभी रेंजों के आई.जीज़ व राज्य के एस.एस.पीज़ उपस्थित थे।