कर्नाटक 14 बागी विधायक अयोग्य घोषित

नई दिल्ली, 28 जुलाई - कर्नाटक के बागी विधायकों को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने 14 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करार दिया है। बेंगलुरु में प्रेस से बात करते हुए स्पीकर ने इस बात का ऐलान किया। स्पीकर ने कहा कि बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने में मैंने कोई ड्रामा नहीं किया, बल्कि बेहद सौम्य तरीके से यह फैसला लिया है। स्पीकर ने जिन बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया है, उनमें कांग्रेस के 11, और जेडीएस के 3 बागी विधायक शामिल हैं। स्पीकर के फैसले के मुताबिक, जब तक 15वीं विधानसभा का कार्यकाल खत्म नहीं हो जाता तब तक अयोग्य करार दिए गए विधायक चुनाव नहीं लड़ सकते।