सीपीओ में उछाल : सोया-बिनौला-चावल तेल भी तेज़

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एजेंसी): मलेशिया में सीपीओ 15 डॉलर प्रति टन उछल जाने से कांदला सहित घरेलू मंडियों में खाद्य तेलों में तेजी आ गयी। कांदला में सीपीओ भी 120 रुपए महंगा हो गया। इसके अलावा यहां भी तेल सोया, बिनौला 80/100 रुपए तथा चावल तेल 200 रुपए प्रति क्विंटल छलांग लगा गये। जबकि सरसों व इसका तेल पूर्वस्तर पर टिके रहे। आलोच्य सप्ताह इंडोनेशिया व मलेशिया में लगातार सीपीओ में मंदे को देखकर नये स्टॉकिस्ट लिवाल आ गये। इसके अलावा एशियाई देशों के लिए भी वहां से निर्यात मांग बढ़ गयी, जिससे 15 डॉलर उछलकर भी इसके भाव 502 डॉलर प्रति टन हो गये। कांदला में जो सीपीओ पिछले सप्ताह आज ही के लिए 3400 रुपए में कोई लिवाल नहीं था। उसका व्यापार 3520 रुपए प्रति क्विंटल में हो गया। बिहार, बंगाल एवं असम की लगातार लिवाली बनी हुई है। इसके अलावा गुजरात व पंजाब वाले भी लगातार कांदला से माल खरीद रहे हैं। गौरतलब है कि तेल सरसों, सोया सहित सभी खाद्य तेल 6900 रुपए से 7900 रुपए के बीच चल रहे हैं, जबकि सीपीओ उत्तर भारत की मंडियों में आकर मुश्किल से 3700 रुपए प्रति क्विंटल के पड़ते का आ रहा है। यही कारण है कि 40 से 50 प्रतिशत मिलावट करके खाद्य तेल लोकल व चालानी में धड़ल्ले से विभिन्न ब्रांडों के नाम से बिक रहे हैं। इसका प्रभाव सीधे तिलहनों के भाव पर पड़ रहा है। आज सरसों के भाव 4100 रुपए प्रति क्विंटल जयपुर मिल पहुंच में जीएसटी पेड पड़ रहा है, जबकि तेल 7950 रुपए मिल डिलीवरी पहुंचाकर बिक रहे हैं।