हाईवोल्टेज तारों से करंट के कारण नौजवान की मौत

बुढलाडा, 29 जुलाई - (स्वर्ण सिंह राही) - गांव चक्क भाईके की घनी आबादी के एक घर के उपर से गुजरती 11 हजार हाईवोल्टेज वाली बिजली की तारों के साथ लगने के कारण राम सिंह की मौत हो जाने की दुखदाई खबर मिली है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दलित परिवार का नौजवान राम सिंह (19) अपने घर की छत्त पर पानी लगा रहा था, तो घर के ऊपर से गुजरती बिजली की तारों के साथ लगने से बुरी तरह झुलस गया, जिसने अस्पताल जाते समय ही दम तोड़ दिया। सिविल अस्पताल बुढलाडा में मौजूद मृतक के पारिवारिक सदस्यों, गांव-वासियों और दूसरे संगठनों द्वारा रोष-धरना लगाकर बिजली बोर्ड की इस लापरवाही के लिए बिजली विभाग के संबंधित आधिकारियों के विरुद्ध केस दर्ज करके परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा और इस बिजली लाइन को तुरंत तबदील करने की मांग करते उतनी देर तक मृतक छात्र के शव का संस्कार न करने का ऐलान कर दिया। इसके चलते एसडीएम और तहसीलदार बुढलाडा ने धरना देने वालों को विश्वास दिलाया कि बिजली विभाग के संबंधित आधिकारियों के विरुद्ध बनती कार्यवाही के इलावा बाकी मांगों के बारे पंजाब सरकार को लिखा जायेगा। इसी विश्वास के बाद पोस्टमार्टम करवाकर मृतक छात्र का अंतिम संस्कार किया गया।