आने वाले दिनों में महंगा होगा कार और बाइक खरीदना

नई दिल्ली, 29 जुलाई (अ.स.) : कार, स्कूटर या बाइक की कीमत बढ़ सकती है, क्योंकि सरकार गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने की तैयारी में है।  सरकार की कोशिश ई-व्हीकल को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करने की है, इसलिए पैट्रोल डीज़ल से चलने वाली गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाई जा सकती है। गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस में यह बढ़ौत्तरी दोगुना से लेकर 10 गुना तक है। गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्रॉफ्ट जारी किया है। ड्राफ्ट के अनुसार, पैट्रोल और डीज़ल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन महंगा होगा। सरकार ई-व्हीकल्स को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है।