चिन्तपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान लागू रहेगी धारा 144

भरवाई, 29 जुलाई (शर्मा) : चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान 30 जुलाई से 12 अगस्त तक धारा 144 लागू रहेगी, प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए गए है, ज़िलाधीश ऊना संदीप कुमार ने स्वयं सारी स्थिति का जायज़ा लिया और पुलिस, प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु उचित निर्देश जारी किए गए है, मां चिंतपूर्णी के मेले के दौरान चिंतपूर्णी में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली अन्य प्रदेशों से एवं पूरे भारतवर्ष, से लाखों श्रद्धालु आते है, मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी लगाते है। अभी से ही चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई है, दुकाने सजनी शुरू हो गई है। मेलों के दौरान पॉलीथिन पर प्रतिबंध रहेगा। माल ढोने बाले वाहनों पर सवारियों को बिठाने पर रोक लगाई गई है, डीसी ने बताया कि श्रद्धालुओं हेतु दरबार पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। टैम्पों, ट्राली में सवारी बिठाने पर रोक लगा दी गई है।