बैडमिंटन लीड रैंकिंग- प्रणीत टॉप-20 में, यामागुची बनी नंबर 1

नई दिल्ली, 30 जुलाई (वार्ता) : जापान ओपन के सैमीफाइनल तक पहुंचने वाले भारत के बी साई प्रणीत चार स्थान की छलांग के साथ मंगलवार को जारी ताज़ा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में टॉप-20 खिलाड़ियों में शामिल हो गये जबकि जापान ओपन का खिताब जीतने वाली अकाने यामागुची दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गयी हैं। प्रणीत जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे। इस प्रदर्शन से वह 19वें नंबर पर पहुंच गये हैं। प्रणीत इससे पहले इस वर्ष अप्रैल के शुरू में 19वें नंबर पर पहुंचे थे और इस तरह उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बराबरी कर ली।  पुरूष वर्ग में भारत के किदाम्बी श्रीकांत अपने 10वें और समीर वर्मा 13वें स्थान पर बरकरार है। जापान ओपन में चैंपियन बने जापान के केंतो मोमोता शीर्ष स्थान पर मजबूती से बने हुये हैं। महिला वर्ग में इंडोनेशिया और जापान ओपन की चैंपियन बनी जापान की यामागुची ने ताइपे की ताई जू यिंग को शीर्ष स्थान से अपदस्थ कर अपने करियर में पहली बार नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली है। जू यिंग अब दूसरे स्थान पर खिसक गयी हैं। उन्होंने दिसम्बर 2016 के बाद अब जाकर अपना नंबर एक स्थान गंवाया है। जापान की नोजोमी ओकुहारा तीसरे और चीन की चेन यूफेई चौथे स्थान पर हैं। भारत की पीवी सिंधू पांचवें और सायना नेहवाल आठवें स्थान पर बरकरार हैं। स्पेन की कैरोलिना मारिन 10वें नंबर पर खिसक गई हैं। पुरूष युगल में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी दो स्थान के सुधार के साथ 16वें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी दो स्थान गिरकर 24वें नंबर पर खिसक गये हैं। मिश्रित युगल में पोनप्पा और रैंकीरेड्डी दो स्थान उठकर 23वें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी दो स्थान गिरकर 22वें नंबर पर खिसक गये हैं।