गांव लोपों में कई दिनों से पानी न मिलने पर लोगों में मची हाहाकार

बद्धनी कलां, 31 जुलाई - (संजीव कोछड़) - नजदीकी गांव लोपो के अगवाड़ लोहट बद्धी की दलित बस्ती वार्ड नंबर 2 में पिछले कई दिनों से पानी न आने के कारण लोगों में भारी हाहाकार मची हुई है। लोहटबद्धी अगवाड़ के कुलदीप सिंह कीपा, भिन्दर सिंह, मघ्घर सिंह, गगन सिंह और इकठ्ठा हुए अन्य लोगों ने खाली बर्तन दिखाते कहा कि जो नहरी पानी प्लाट के पाइप पड़ रहे उसके ठेकेदार की ओर से कथित तौर पर जान-बूझकर परेशान करने के लिए जगह-जगह पानी वाली पाइप तोड़ दी गई है, जिसके बारे में हमने पंचायत सदस्यों और वाटर वर्कस आधिकारियों के कईं चक्कर काट चुके हैं। वहीं पड़ रही भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई बंद होने से जीवन व्यतीत करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारे घरों में न ही कोई मोटर है और न ही पानी के लिए कोई अन्य साधन। पीने वाला पानी भी कहीं से दूर से लाकर गुजारा कर रहे हैं परन्तु हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही।