बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाज़ार

मुम्बई, 31 जुलाई (इंट) : बैंक और वाहन कंपयिनों के शेयरों में अच्छी लिवाली में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 84 अंक की तेज़ी के साथ 37,481 अंक पर बंद हुआ। अमरीकी फेडरल रिज़र्व के ब्याज दर के बारे में निर्णय से पहले बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली की गई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 83.88 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,481.12 अंक पर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्चेंस का निफ्टी भी 32.60 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 11, 118.00 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में येस बैंक को सर्वाधिक 6.04 प्रतिशत का लाभ हुआ।