एचडीएफसी बैंक ने केदारनाथ मंदिर में एटीएम खोला

नई दिल्ली, 2 अगस्त (अ.स.): आज एचडीएफसी बैंक ने केदारनाथ मंदिर परिसर में अपने एटीएम के लांच की घोषणा की। ऐसा करने वाला यह देश का पहला बैंक बन गया है। समुद्रतल से 11,755 फुट की ऊंचाई पर स्थित बैंक का यह एटीएम देश का सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित एटीएम होगा।  मंदिर के 24 किलोमीटर के क्षेत्र में यह एकमात्र एटीएम है। यह एटीएम रोज़ाना 35,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं व स्थानीय जनता को 15 विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करेगा। नकदी निकालने के अलावा यहां से बिल के भुगतान, क्रैडिट कार्ड की बाकी राशि का भुगतान किया जा सकेगा। इस एटीएम के ज़रिये ग्राहक फंड जमा कर सकेंगे। यह एटीएम इस मुश्किल क्षेत्र में एक शाखा की तरह काम करेगा। इस एटीएम का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा श्री आदित्य पुरी एमडी एचडीएफसी बैंक की मौजूदगी में किया गया। भगवान शिव को समर्पित मंदिर, केदारनाथ हिमालय के गढ़वाल के क्षेत्र में स्थित है।