एलएमई में मंदे से कॉपर-टिन-पीतल लुढ़के :  निकिल उछली

नई दिल्ली, 4 अगस्त (एजेंसी): गत सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में लगातार सटोरियों द्वारा कॉपर की बिकवाली की गयी, जिसके चलते वहां 5944 डॉलर से घटकर 5780 डॉलर प्रति टन इसके भाव रह गये। इसके प्रभाव से यहां भी 6 रुपए किलो की और गिरावट आ गयी। लगातार एक पखवाड़े से इसमें मंदे का दलदल बना हुआ है, क्योंकि तैयार माल की बिक्री 40 प्रतिशत रह गयी है। इसके समर्थन में पीतल के विभिन्न स्क्रैप भी पांच रुपए नीचे आ गये। टिन इंगट में भी 25 रुपए किलो की गिरावट आ गयी। आलोच्य सप्ताह यूरोपीय एवं एशियाई देशों के सटोरियों की एलएमई में चौतरफा कॉपर की बिकवाली बनी रही, जिसके चलते इसमें मंदे का दलदल बन गया। वहां 5944 डॉलर से गिरकर 5780 डॉलर के निम्नस्तर पर कॉपर आ गया। इसके प्रभाव से स्थानीय अलौह धातु बाजार में चौतरफा आयातक एवं स्टॉकिस्ट माल बेचने लगे, जिससे 6 रुपए और गिरकर आरमेचर 420 रुपए एवं पट 415 रुपए प्रति किलो के निम्नस्तर पर आ गये।