बिजली की हाईवोल्टेज तार गिरने से भर्ती होने आए डेढ़ दर्जन नौजवान घायल 

जालंधर, 05 अगस्त - जालंधर में वायुसेना में भर्ती होने आए हजारों नौजवानों में से डेढ़ दर्जन के करीब नौजवान बिजली की हाईवोल्टेज तार गिरने के कारण घायल हो गए। दरअसल वायुसेना में भर्ती होने आए नौजवानों के लिए कोई भी प्रबंध नहीं किया गया गया था, जिस कारण कोई चौराहे में सो गया और कोई मैदान में। बताया जा रहा है कि बीएसएफ चौंक के पास पीएपी की दीवार इसी दबाव के कारण गिर गई और दीवार के गिरते ही वहां सो रहे नौजवानों पर बिजली की हाईवोल्टेज तार गिर गई। हादसे के बाद घायल हुए नौजवानों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नौजवानों का आरोप है कि उनको बुला तो लिया गया परन्तु कोई व्यवस्था नहीं की गई, जबकि हादसे के बाद भी उनकी कोई मदद नहीं की गई और आसपास के नौजवानों ने उनको अस्पताल में भर्ती करवाया।