सूबे में सिविल सर्विसिज में भर्ती के लिए यूपीएससी पैटर्न को अपनायेगी पंजाब सरकार

चंडीगढ़, 05 अगस्त - पंजाब सरकार सूबे में सिविल सर्विसिज में भर्ती के लिए यूपीएससी पैटर्न को अपनाने जा रही है। इसका ऐलान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा पंजाब विधानसभा के मानसून सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान किया गया। सरकार के इस फैसले के मुताबिक, जनरल वर्ग के उम्मीदवारों की संख्या बढ़ाकर 4 से 6 और पिछड़ी श्रेणियों के लिए उम्मीदवारों की संख्या नौ की जायेगी, जबकि एससी वर्ग को असंख्य मौके दिए जाएंगे।