डेरा प्रमुख की पैरोल के लिए पत्नी ने लगाई न्यायालय में गुहार

सिरसा, 5 अगस्त (वार्ता) : हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहिम की पत्नी हरजीत कौर ने पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय में पैरोल की गुहार लगाई है। उच्च न्यायालय ने इस अर्जी के आधार पर रोहतक की सुनारिया जेल से पांच दिन में रिपोर्ट तलब की है। इसकी पुष्टि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के परिवार के अधिवक्ता हरीश छाबड़ा ने की है। डेरा प्रमुख की पत्नी ने न्यायालय में लगाई अर्जी में बताया है कि उनकी सास माता नसीब कौर पिछले कुछ समय से बीमार चल रही है। वे बगैर अपने बेटे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के उपचार नहीं करवा रही हैं। माता नसीब कौर के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पैरोल प्रदान की जाए। ज्ञातव्य है कि डेरा प्रमुख ने पिछले माह स्वयं जेल प्रशासन को दरखास्त देकर फसल की देखभाल के लिए 42 दिनों की पैरोल मांगी थी लेकिन प्रशासनिक अड़चनों के चलते मामला बीच में अटक गया,जिसके बाद डेरा प्रमुख ने स्वयं ही अपनी दरखास्त वापस ले ली थी।