लोकसभा में शाह का बयान, फारूक अब्दुल्ला को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया


नई दिल्ली, 06 अगस्त-जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने चर्चा के दौरान कहा मेरे बगल में फारूक अब्दुल्ला जी बैठते हैं और उनकी आवाज नहीं सुनाई दे रही है। उन्होंने कहा कि यह चर्चा उनके बगैर हमेशा अधूरी रहेगी। इसका जवाब देते हुए गृह मंत्री ने फारूक अब्दुल्ला को न गिरफ्तार किया गया है और न हिरासत में लिया गया है, वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं। सुले ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है तो अमित शाह ने कहा कि मैं डॉक्टर नहीं हूं और तबीयत मैं ठीक नहीं कर सकता।