आरबीआई ने रेपो रेट में की 35 बेसिस प्वाइंट की कटौती 

नई दिल्ली, 07 अगस्त - महंगाई के लक्षित दायरे में रहने के बावजूद सुस्त आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए रिजर्व बैंक ने द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो रेट 35 आधार अंकों की कटौती की है, जिससे घर, कार और पर्सनल लोन सहित सभी प्रकार के लोन के सस्ते होने की उम्मीद बनी है। अब रेपो रेट 5.40 फीसदी पर आ गई है। वहीं रिवर्स रेपो रेट  5.15 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा आरबीआई ने जीडीपी अनुमानों में भी बदलाव किया है। पहले जीडीपी का 7 फीसदी रहने के अनुमान रखा गया था जिसे घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है। रिजर्व बैंक ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में लगातार चौथी बार ब्याज दरों में कटौती की है।