ऐतिहासिक नगर कीर्तन के दर्शनों के लिए उमड़ा जनसैलाब

श्री चमकौर साहिब, 10 अगस्त - (जगमोहण सिंह नारंग) - पाकिस्तान के ऐतिहासिक स्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से आरंभ हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन करीब 50 घंटे की देरी पर आज सुबह 4 बजे शहीदों की ऐतिहासिक धरती श्री चमकौर साहिब के गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब पहुंचा, जहां शिरोमणि कमेटी मैंबर परमजीत सिंह लक्खेवाल, शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज हरमोहण सिंह संधू समेत भारी संख्या में संगत ने भव्य स्वागत किया। इससे पहले श्री चमकौर साहिब की संगत कमालपुर के टोल प्लाजा पर इकट्ठी हुई जहां उपरोक्त नेताओं समेत इलाके की संगत बड़ी संख्या में स्वागत के लिए मौजूद थी। आज सुबह से ही इस नगर कीर्तन के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में संगत पहुंच रही थी और यहां से इस नगर कीर्तन के अगले चरण के लिए सवेरे 7  बजे रवाना होना था परन्तु गुरू साहिबानों की निशानियों वाली बस में कुछ खराबी होने के कारण उसकी मुरम्मत में लगे समय के कारण नगर कीर्तन 4 घंटे की देरी से प्रातःकाल 11 बजे गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी मेजर सिंह द्वारा अरदास के बाद जयकारों की गूंज में अगले चरण के लिए रवाना हो गया।