अनुपम खेर की ऑटोबायोग्राफी न्यूयार्क में रिलीज करेंगे ऋषि कपूर 

मुंबई,10 अगस्त - (इंद्रमोहन पन्नू) - तीन दशक में 500 से भी अधिक फिल्मों में शानदार अभिनय के बाद एक प्रसिद्ध कलाकार और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर अनुपम खेर की यात्रा किसी प्रेरणा से कम नहीं है। शिमला के एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए अनुपम खेर ने कई उपलब्धियों को हासिल किया। प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर की यात्रा वास्तव में ही कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रही है जो अभिनेता बनने का स्वप्न देखते हैं। अनुपम खेर की पहली किताब  'द बेस्ट थिंग अबाउट यू इज़ यू' उनके जीवन से प्रेरित थी, अब उनकी नई किताब 'लेसन्स लाइफ टॉट मी अननोइंगली' जल्द ही अमेरिका में रिलीज होने की तैयारी में है। अनुपम खेर के करीबी दोस्त और अभिनेता ऋषि कपूर इस किताब को लॉन्च करेंगे।